उत्तर कोरिया के पास न्यूक्लियर बटन, अमेरिका के पास न्यूक्लियर फुटबॉल; भारत के पास क्या?

उत्तर कोरिया के पास न्यूक्लियर बटन, अमेरिका के पास न्यूक्लियर फुटबॉल; भारत के पास क्या?

प्रश्नकाल में वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल न्यूक्लियर फुटबॉल से जुड़ा है । आपके दिमाग में पहला ख्याल आ सकता है कि बिन मौके ये शहनाई क्यों ? मतलब ऐसा क्या हो गया कि हम न्यूक्लियर फुटबॉल की बात लेकर सामने आ गए । दरअसल पिछले कुछ दिनों से दुनिया के दो परमाणु ताकत वाले देश एक दूसरे को धमका रहे हैं । उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह कह रहा है कि उसके पास न्यूक्लियर बटन है...जिसे वो दबा देगा तो अमेरिका पानी नहीं मांग पाएंगा । दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हैं जो उत्तर कोरिया को जवाब दे रहे हैं कि तुम्हारे पास तो न्यूक्लियर बटन ही है...मेरे पास न्यूक्लियर फुटबॉल है...और वो ओके भी है... और टेस्टेड भी है । मतलब बात सिर्फ दो धमकियों की नहीं बल्कि एक सनकी और दूसरे सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के बीच के तनातनी की है... ख़ैर...इसी बीच में ये चर्चा भी जोरों पर है कि भारत के पास क्या है ? न्यूक्लियर फुटबॉल या न्यूक्लियर बटन या फिर कुछ और । आज हमने प्रश्नकाल में जानबूझकर ये मुद्दा चुना है...


User: Inkhabar

Views: 4

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 15:44

Your Page Title