नजीब अहमद के बाद जेएनयू से गायब हुआ एक और छात्र, कैंपस में मचा हड़कंप

नजीब अहमद के बाद जेएनयू से गायब हुआ एक और छात्र, कैंपस में मचा हड़कंप

जेएनयू कैंपस से नजीब अहमद के बाद एक और स्टूडेंट गायब हो गया है. गायब हुए छात्र का नाम मुकुल जैन बताया जा रहा है. वो स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज का स्टूडेंट था. कहा जा रहा है कि वो स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में रिसर्च स्टूडेंट था और वो लैब नं. 408 स गायब हुआ है. सूत्रों के अनुसार वो गाजियाबाद का रहने वाला था. पुलिस शुरुआती जांच में इसे किडनैपिंग मानने से इंकार कर रही है. इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आयी है कि उसका अफेयर एक लड़की से था पर बाद में जब उस लड़की को पता चला कि मुकुल की दोस्ती किसी दूसरी लड़की से भी है तो उस लड़की ने मुकुल से बातचीत बंद कर दी. इसके बाद मुकुल ने उस लड़की को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों के बीच सुलह नही हो सकी. जेएनयू कैंपस के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद ये पता चला है कि वो कैंपस में ही अपना मोबाइल फोन और सामान छोड़कर दिन के 12 बजे ही कहीं चला गया था. जांच के दौरान ये बातें जेएनयू स्टूडेंट्स ने पुलिस को दी जानकारी में बताईं हैं. का जा रहा है कि लड़का मेजर था, इसलिए पुलिस ने केवल शिकायत ले ली है पर केस दर्ज नही किया है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:21

Your Page Title