आखिर सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ क्यों की खुली बगावत? | MahaBahas

आखिर सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ क्यों की खुली बगावत? | MahaBahas

मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। देश और दुनिया के इतिहास में आज असाधारण घटना हुई है..। सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने आज चीफ जस्टिस के खिलाफ खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस की..। चारों जजों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है..। देश के मुख्य न्यायाधीश पर सुप्रीम कोर्ट के ही चार जजों ने आरोप लगाया कि वो अपने साथी जजों की सलाह मानने को भी तैयार नहीं हैं..। जिस देश में लोग इंसाफ की आखिरी उम्मीद के तौर पर सुप्रीम कोर्ट की ओर देखते हैं, उसी सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने कहा कि अब चीफ जस्टिस के बारे में फैसला देश की जनता को करना है..। आखिर सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ खुली बगावत क्यों की..? क्या देश में सर्वोच्च न्यायपालिका और लोकतंत्र खतरे में है.., आज इसी असाधारण सवाल पर होगी महाबहस.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 33:10

Your Page Title