आज राजस्थान के बाड़मेर में तेल रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

आज राजस्थान के बाड़मेर में तेल रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी आज राजस्थान के बाड़मेर में होंगे. यहां वो देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी का शुभारंभ करेंगे. इस शुभारंभ से पहले ही पीएम का ये कार्यक्रम राजनीतिक खींचतान की वजह से विवादों में आ गया है. पूरे विवाद में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दरअसल पूरा विवाद रिफाइनरी के शिलान्यास को लेकर है. 2013 में जब चुनाव आचार संहिता लगने वाली थी. उससे ठीक पांच दिन पहले सोनिया गांधी को बुलवाकर कांग्रेस ने शिलान्यास का आयोजन करवाया था. आचार संहिता के बाद प्रोजेक्ट टल गया लेकिन चुनाव से ठीक पहले अब बीजेपी ने रिफाइनरी के जिन को बोतल से बाहर निकाल दिया है. कांग्रेस सवाल उठा रही है कि जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास पहले ही हो चुका है, अब दोबारा उसी प्रोजेक्ट का शिलान्यास क्यों किया जाए. नाम पर विवाद हुआ तो कार्यक्रम का नाम शिलान्यास से बदलकर शुभारंभ कार्यक्रम कर दिया गया और बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगा दिए गए हैं.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:07

Your Page Title