क्या सचमुच प्रवीण तोगड़िया का एनकाउंटर होने वाला था ?: Prashankaal

क्या सचमुच प्रवीण तोगड़िया का एनकाउंटर होने वाला था ?: Prashankaal

प्रश्नकाल में वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल प्रवीण तोगड़िया का है । क्या सचमुच तोगड़िया का एनकाउंटर होने वाला था ? अगर हां तो तोगड़िया का एनकाउंटर किसके कहने पर होता । सवाल तीन तरफ से उठ रहा है । एक तो खुद तोगड़िया सवाल पर सवाल दाग रहे हैं । दूसरी तरफ से मोर्चा गुजरात की क्राइम ब्रांच ने संभाल लिया है । तीसरी तरफ आम लोग हैं । जो करीब एक दशक से तोगड़िया को सुनते-देखते आ रहे हैं ...वो भी सवाल किए जा रहे हैं । सोशल मीडिया पर तोगड़िया मामला छाया हुआ है । लिहाजा आज मैने फैसला किया कि तोगड़िया मामले का पूरा सच जो हम तक पहुंचा है वो आपके सामने रखूं । कुछ वीडियो सामने आए हैं..जिसे दिखाकर तोगड़िया के दावे पर सवाल है । एक चश्मदीद सामने आय़ा है जो पूरी बात को नया मोड़ दे रहा है । मतलब सच क्या है...इसे लेकर मामला और उलझता जा रहा है । लिहाजा आप हर पक्ष को सुनिए..और देखिए...


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 13:15