राम रहीम केस: 3 महीने तक पुलिस की नज़रों में रहकर भी कैसे फरार हो गई विपासना?: Mahabahas

राम रहीम केस: 3 महीने तक पुलिस की नज़रों में रहकर भी कैसे फरार हो गई विपासना?: Mahabahas

आज से ठीक 5 महीने पहले पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दो साध्वियों के बलात्कार का दोषी ठहराया था..। राम रहीम के बलात्कारी घोषित होते ही उसके चेलों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान तक कोहराम मचाना शुरू कर दिया..। सबसे ज्यादा खून-खराबा पंचकूला में हुआ था । करीब 3 दर्जन लोग हिंसा और पुलिस फायरिंग में मारे गए ।br br पंचकूला में हिंसा की घटनाओं को पुलिस ने देशद्रोह की सुनियोजित साजिश का नतीजा माना था । इस मामले में शक की सुई राम रहीम और उसके बेहद खास और वफादार चेलों पर थी । राम रहीम बलात्कार के जुर्म में 20 साल की सज़ा काटने के लिए रोहतक की सुनरिया जेल रवाना हुआ, तो पुलिस उसके राज़दारों की तलाश में जुट गई । रोहतक जेल तक राम रहीम के साथ रही उसकी मुंहबोली बेटी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को हिंसा का मास्टर माइंड माना जा रहा था, जो 25 अगस्त की रात से लापता हो गई थी । डेरा की कमान तब सेंट्रल कमेटी की चेयरपर्सन विपासना ने संभाली । वो पुलिस के संपर्क में भी थी.


User: Inkhabar

Views: 3

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 34:33

Your Page Title