Padmaavat Row: राजस्थान — जयपुर में पद्मवत के विरोध में करणी सेना के सदस्यों ने निकाली बाइक रैली

Padmaavat Row: राजस्थान — जयपुर में पद्मवत के विरोध में करणी सेना के सदस्यों ने निकाली बाइक रैली

देश के कोने कोने में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि फिल्म कई राज्यों में रिलीज हो गई है लेकिन करणी सेना लेकर कई और संगठन इस फिल्म की रिलीज को अपनी आन बान और शान पर लेकर बैठ गए हैं और जगह जगह फिल्म को लेकर हंगामा कर रहे हैं. वहीं अब कानपुर के एक संगठन ने ऐलान किया है कि जो दीपिका पादुकोण की नाक काट कर लाएगा उसे नगद इनाम दिया जाएगा.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 12:16

Your Page Title