यूपी के कासगंज में फिर हंगामा; दुकानों, बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़

यूपी के कासगंज में फिर हंगामा; दुकानों, बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़

यूपी के कासगंज में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. कल की हिंसक झड़प में मारे गए युवक चंदन के अंतिम संस्कार के बाद कासगंज में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने कई दुकानों, बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. 26 जनवरी को ABVP की तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़की थी. जिसमें चंदन नाम के शख्स की मौत हो गई. चंदन के परिजनों ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है. पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के गुनहगारों का पता लगाने के लिए पुलिस की तहकीकात जारी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. योगी सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.


User: Inkhabar

Views: 6

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:17

Your Page Title