यूपी के कासगंज में आज तीसरे दिन भी हिंसा जारी; देखिए कासगंज से इंडिया न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी के कासगंज में आज तीसरे दिन भी हिंसा जारी; देखिए कासगंज से इंडिया न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी के कासगंज में आज तीसरे दिन भी हिंसा जारी रही...। तमाम सुरक्षा दावों के बावजूद कासगंज आज फिर जल उठा। कासगंज में पुलिस है...PAC और RAF की कंपनियां भी मौजूद हैं...लेकिन फिर भी कासगंज में आज फिर कोहराम मचा...। तीसरे दिन आज नदरई इलाके में एक दुकान में आग लगा दी गई...। आगजनी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई...और जवानों ने मोर्चा संभाल लिया...। पूरे शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है । सुरक्षा बल के जवान फ्लैग मार्च कर रही है । हालांकि प्रशासन का दावा है कि कासगंज में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं...। कुछ इलाकों में आज बाजार खुले...। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले...और जरूरी सामानों की खरीदारी में जुट गए...


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 05:20