Delhi murder: बीच सड़क पर अंकित का मर्डर; मोहब्बत पर भारी पड़ा मजहब ?

Delhi murder: बीच सड़क पर अंकित का मर्डर; मोहब्बत पर भारी पड़ा मजहब ?

दिल्ली में एक लड़के को बीच सड़क पर गला रेतकर मार डाला गया, कातिल उस लड़के की प्रेमिका के परिजन थे, अंकित और सलीमा एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे लेकिन सलीमा को घर वालों को जब इसकी जानकारी मिली थी तो वो आग बबूला हो गए. बीच सड़क पर सलीमा के माता-पिता औऱ चाचा ने मिलकर अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी. सवाल यही है क्या अंकित की हत्या इसलिए हुई क्योंकि वो हिंदू था, आज हम करेंगे इसी पर बड़ी बहस कि प्रेम में मजहब भी कातिल निकला. हमारे साथ एक खास पैनल मौजूद है. चर्चा की शुरूआत करें उससे पहले आपको अंकित की मां का दर्द दिखाते हैं, कैसे वो इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.


User: Inkhabar

Views: 6

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 31:27