जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में घुसे आतंकी; हिंदुस्तान पर पाक का मिसाइल अटैक

जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में घुसे आतंकी; हिंदुस्तान पर पाक का मिसाइल अटैक

जम्मू कश्मीर में आज सेना पर बड़ा हमला हुआ । सुबह करीब 5 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन अभी तक जारी है । आर्मी कैंप में घुसे आतंकियों को सेना ठिकाने लगा रही है । लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं है । वो बम-गोले बरसा रहा है । यहां तक कि मिसाइल से भी हमले करना शुरू कर दिया है ।उधमपुर और सरसावा से पेराकमोंडो बुलाये गए सुनज्वां आर्मी कैंप हमले के खात्मे के लिए. कैंप के गेट पर तैनात संतरी ने संदिग्ध हरकत देखकर फायरिंग की. दोनों तरफ से फायरिंग के बाद आतंकी कैंप में घुस गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कैंप के अंदर बने गार्ड्स के बंकर पर सबसे पहले फायरिंग शुरू की. हमले के वक्त ज्यादातर जवान सो रहे थे. फिलहाल सेना के जवान हेलिकॉप्टर से निगरानी रखे हुए हैं. हमला होते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. ड्रोन के जरिए आतंकियों की तलाश शुरू हो गई.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 15:23