जम्मू कश्मीर के सुनज्वां आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, कैंप में छुपे हैं 4 आतंकी

जम्मू कश्मीर के सुनज्वां आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, कैंप में छुपे हैं 4 आतंकी

जम्मू के सुनज्वां इलाके में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया.. हमले में दो जवान शहीद और 6 घायल हो गए. सुनज्वां आर्मी कैंप में 4 आतंकियों के घुसे होने की खबर आई, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है. आतंकियों ने आर्मी कैंप पर सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर हमला किया. जवानों के क्वार्टर्स को निशान बनाया गया. कैंप के गेट पर तैनात संतरी ने संदिग्ध हरकत देखकर फायरिंग की. दोनों तरफ से फायरिंग के बाद आतंकी कैंप में घुस गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कैंप के अंदर बने गार्ड्स के बंकर पर सबसे पहले फायरिंग शुरू की. हमले के वक्त ज्यादातर जवान सो रहे थे. फिलहाल सेना के जवान हेलिकॉप्टर से निगरानी रखे हुए हैं. हमला होते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. ड्रोन के जरिए आतंकियों की तलाश शुरू हो गई.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:43

Your Page Title