5 का बदला 50 से लेंगे , अब होगा आखिरी प्रहार

5 का बदला 50 से लेंगे , अब होगा आखिरी प्रहार

जम्मू के सुनज्वां आर्मी कैंप में 39 घंटे से ऑपरेशन जारी है. तीन आतंकियों मुश्ताक, मोहम्मद अली और राशिद के शव बरामद कर लिए गए हैं आतंकी आर्मी के ड्रेस में थे. मारे गए आतंकियों के कब्जे से AK 56 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर भी बरामद हुए हैं. आर्मी कैंप में कल हुए आतंकी हमले में 2 JCO और 3 जवान शहीद हुए हैं. एक जवान के पिता की भी मौत हो गई..मले में जवान समेत 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें 6 महिलाएं-बच्चे हैं. एक घायल प्रेगनेंट महिला ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. सुनज्वां कैंप में कुछ और आतंकी के छिपे होने की आशंका है. जिसे देखते हुए कैंप में सर्च ऑपरेशन जारी है. मिलिट्री ऑपरेशन के बीच एहतियातन फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी आर्मी कैंप में पहुंच गई हैं. जम्मू में आतंकी हमले की पड़ताल के लिए NIA की एक टीम आर्मी कैंप पहुंची.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:20