India Union Budget 2018: अरुण जेटली का बड़ा ऐलान, सेंसेक्स 150 तो निफ्टी 40 अंक ऊपर

India Union Budget 2018: अरुण जेटली का बड़ा ऐलान, सेंसेक्स 150 तो निफ्टी 40 अंक ऊपर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट में नौकरी-पेशा वालों के लिए इनकम टैक्स स्लैब यानी आयकर लिमिट में कोई छूट नहीं दी लेकिन स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार का ऐलान करके टैक्स लगने की आय 2.50 लाख से बढ़ाकर 2.90 लाख कर दी. इस तरह से सैलरी वालों को अब 2.50 लाख से ज्यादा कमाई पर लग रहा टैक्स 2.90 लाख की कमाई से शुरू होगा. जेटली के इस फैसले से मिडिल क्लास को थोड़ी राहत और थोड़ा गम एक साथ होगा क्योंकि टैक्स दरों में कोई छूट नहीं मिली लेकिन टैक्स लगने की शुरुआत का दायरा ढाई लाख से 2.90 लाख कर देने से फायदा हो गया है.br br मोदी सरकार ने 40 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है जिसका मतलब है कि आपकी जो भी सालाना आय है, उसमें से 40 हजार रुपये घटाकर जो रकम होगी,उस पर टैक्स स्लैब लागू होगा. यह स्टैंडर्ड  डिडक्शन मेडिकल और ट्रैवल खर्च के एवज में मिलेगा. इसका सीधा मतलब ये है कि 2 लाख 90 हजार की सालाना आय वाले शख्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए बैंक जमा पर ब्याज आय की छूट 50,000 रुपये कर दी गई है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 28:57

Your Page Title