बीजेपी के नए किले की हर तस्वीर, नए किले से फतह होगा

बीजेपी के नए किले की हर तस्वीर, नए किले से फतह होगा

बीजेपी का नया हेडक्वार्टर 8000 स्क्वायर फीट में फैला है. बीजेपी के नए मुख्यालय की 2 इमारतें तैयार हैं. पहली इमारत 7 मंजिला है जबकि दूसरी 3 मंजिला दोनों इमारतों में 10 हाईस्पीड लिफ्ट लगाई गई हैं. इमारत में अंदर घुसने के तीन रास्ते बनाए गए हैं. पहला और दूसरा रास्ता वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के लिए होगा. तीसरे गेट से एंट्री मीडिया के लिए रखी गई है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:21