बैंकों को 3,695 करोड़ की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

बैंकों को 3,695 करोड़ की चपत लगाने वाले विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने गुरुवार को रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को कथित रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 3,695 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोठारी ने बिजनेस के लिए लिया हुआ लोन नहीं चुकाया है. सीबीआई ने चार दिन की पूछताछ के बाद कोठारी को अरेस्ट किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि रोटोमैक ने 7 बैंकों से 2,919 करोड़ का लोन लिया था,जिसमें ब्याज शामिल नहीं था.br br एफआईआर के मुताबिक बैंक अॉफ इंडिया से 754.77 करोड़, बैंक अॉफ बड़ौदा से 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक से 771.07 करोड़, यूनियन बैंक अॉफ इंडिया से 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक से 330.68 करोड़, बैंक अॉफ महाराष्ट्र से 49.82 करोड़ और ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स से 97.47 करोड़ का लोन लिया गया.


User: Inkhabar

Views: 7

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:37