मुंबई पहुंचा अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से निकला किसानों का जत्था

मुंबई पहुंचा अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से निकला किसानों का जत्था

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से निकला किसानों का जत्था मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गया है..किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेगा..ये मुलाकात दोपहर 2 बजे होगी..अभी तक सरकार ने किसानों की मांग पर गौर नहीं किया है...किसान आज विधानसभा के घेराव की तैयारी में हैं..पूर्ण कर्जमाफी जैसी मांगों को लेकर ये किसान करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मुंबई पहुंचे हैं...अपनी मांगों को लेकर ये किसान 6 मार्च को नासिक से मार्च पर निकले थे....


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:02

Your Page Title