CBSE पेपर लीक पर बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर- मैं भी पिता हूं, रातभर सो नहीं पाया

CBSE पेपर लीक पर बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर- मैं भी पिता हूं, रातभर सो नहीं पाया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अभिवावकों और विद्यार्थियों के दर्द को समझ सकता हूं क्योंकि मैं भी एक अभिवावक हूं और मैं भी रात भर नहीं सो सका. इस पेपर लीक मामले पर जो भी दोषी होगा उसे छोड़ेंगे नहीं, सजा दिलाकर रहेंगे. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है. मुझे कल रात नींद नहीं आई. मैं छात्रों की पीड़ा समझता हूं. उन्‍होंने आगे कहा कि हम भी अभिभावक हैं. छात्रों के माता-पिता का दर्द समझते हैं. मानव संसाधन मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि पुलिस जल्द ही दोषियों को अपनी गिरफ्त में लेगी. जिस तरह से पुलिस ने एसएससी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वैसे ही इसमें भी गिरफ्तारी होगी.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:26

Your Page Title