काला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान सहित 5 आरोपी जोधपुर पहुंचे, CJM ग्रामीण कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

काला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान सहित 5 आरोपी जोधपुर पहुंचे, CJM ग्रामीण कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान समेत, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्र, तब्बू और नीलम जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट पहुंच चुके हैं. जहां दो दशक पुराने मामले में आज बड़ा फैसला आ सकता है. इस केस मे सलमान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने जोधपुर के पास कणकणी गांव के भागोडा ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था. साथ ही उनपर साथी कलाकारों को शिकार के लिए उकसाने का भी आरोप है. इस मामले में आज सुबह 11 बजे तक बड़ा फैसला आने की उम्मीद है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 16:08

Your Page Title