देशभर में मौसम का बदला मिजाज; गैसचैंबर दिल्ली में प्रदुषण का रेड-अलार्म

देशभर में मौसम का बदला मिजाज; गैसचैंबर दिल्ली में प्रदुषण का रेड-अलार्म

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में चारों तरफ आज भी धुंध फैली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हवा के रूख में बदलाव के चलते आज शाम तक धूल की चादर पूरी तरह से हट जाएगी. देश में मौसम किस तरह बदला है उसकी चार तस्वीर दिखा रहे हैं. राजस्थान के बाड़मेंर में धूल भरी आंधी के चलते चारो तरफ धुंध नजर आई. मुनाबाव रेलवे ट्रैक भी रेत से ढका नजर आया. शिमला में दिन भर धूल का गुबार छाया रहा. धुंध के चलते बिजिबिलिटी बेहद कम रही. दरभंगा में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया. यहां बारिश के साथ ओले पड़े.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 11:58

Your Page Title