दिल्ली की सबसे बड़ी डेथ मिस्ट्री का खुलासा- अंधविश्वास का '11 कनेक्शन', 10 क़त्ल 1 खुदखुशी

दिल्ली की सबसे बड़ी डेथ मिस्ट्री का खुलासा- अंधविश्वास का '11 कनेक्शन', 10 क़त्ल 1 खुदखुशी

दिल्ली के भाटिया परिवार की मौत का राज क्या है. क्या ये मामला हत्या का है या फिर सामूहिक आत्महत्या का है. पूरा देश इस डेथ मिस्ट्री की वजह जानना चाहता है। घर में कई ऐसी चीजें मिली हैं जो इस ओर संकेत करती हैं कि ये अंधविश्वास में की गई सामूहिक आत्महत्या भी हो सकती है. घर में 11 लोगों की मौत हुई थी और घर में रोशनदान से लेकर लोहे की ग्रिल तक में 11 नंबर है. तो क्या इस 11 नंबर का परिवार की मौत से कोई कनेक्शन हैं? ये खास रिपोर्ट देखिये. अब आपको दिखाते हैं कि कैसे ललित भाटिया इस पूरी वारदात का सूत्रधार साबित हो रहा है. भाटिया परिवार के 25 से ज्यादा रजिस्टर क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने जितने रजिस्टर जब्त किए, उनसे मौत के पीछे की असली वजह सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. सामूहिक मौत से पहले शनिवार की सुबह ललित के बड़े भाई भूपेश का मंदिर जाने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर भूपेश पास के ही मंदिर जाते दिखे.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 12:52

Your Page Title