यूपी: अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी, पुलिस की फायरिंग में 2 बदमाश जख्मी

यूपी: अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी, पुलिस की फायरिंग में 2 बदमाश जख्मी

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस से एनकाउंटर में दो बदमाश जख्मी हो गए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने जब बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उधर, इलाहाबाद पुलिस ने अस्सी हजार के इनामी बदमाश महेन्द्र पासी को फूलपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. महेन्द्र पर यूपी और एमपी में दर्जनों मामले दर्ज थे. एनकाउंटर के दौरान एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है. मेरठ में चेन लूटकर भाग रहे एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:15