Gwalior: कांग्रेस सेवा दल के संघ की तारीफ पर बवाले, सेवा दल ने छपाई में बताई गलती

Gwalior: कांग्रेस सेवा दल के संघ की तारीफ पर बवाले, सेवा दल ने छपाई में बताई गलती

ग्वालियर में कांग्रेस सेवा दल ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें संघ की तारीफ की गई थी. प्रेस नोट में बताया गया कि आजादी के आंदोलन में संघ और इसके संस्थापक हेडगेवार ने खूब काम किया है. इंडिया न्यूज़ के पास प्रेस नोट की कॉपी भी है. जाहिर है सेवा दल का प्रेस नोट कांग्रेस के आधिकारिक स्टैंड से बिल्कुल उलट था. जैसे ही मीडिया में खबर सामने आई की कि फौरन सेवा दल ने सफाई, उन्होंने कहा कि छपाई में चूक हूई है. सफाई में कांग्रेस सेवा दल के प्रवक्ता ने क्या कहा वो आपको सुनाएंगे लेकिन पहले दिखाते हैं कि प्रेस नोट में क्या लिखा है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:25