बीच सड़क मियां-बीवी में महाभारत, थाने के बाहर फुल 'हाईवोल्टेज ड्रामा'

बीच सड़क मियां-बीवी में महाभारत, थाने के बाहर फुल 'हाईवोल्टेज ड्रामा'

दरअसल ये पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है । जहां पति और पत्नी के बीच शक की वजह से विवाद इतना बढ़ गया । कि ये शख्स अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर थाने पहुंच गया । बताया जा रहा है ये महिला बीते 10 दिन से घर छोड़कर, अपनी बहन के घर जाकर रह रही थी. इस बीच पति अपने बच्चे को लेकर पत्नी को मनाने पहुंचा था. लेकिन महिला अपने पति के साथ घर वापस आने को राजी नहीं हुई । बस फिर क्या था.इन जनाब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और अपनी पत्नी को दौड़ाते हुए पीजीआई थाना ले आए । दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस बीच एक रिश्तेदार ने बीच बचाव की कोशिश की. लेकिन ये शख्स मानने को तैयार नहीं हुआ । दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर एक दूसरे को कसम खिलाते रहे और थाने में जमकर हंगामा किया । शुरुआत में तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही लेकिन. बाद में पुलिस ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.


User: Inkhabar

Views: 7

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:22

Your Page Title