श्री राम और रामायण कोई काल्पनिक घटना नहीं, रामायण की हर घटना के मिलते है सजीव प्रमाण

श्री राम और रामायण कोई काल्पनिक घटना नहीं, रामायण की हर घटना के मिलते है सजीव प्रमाण

सनातन संस्कृति, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति पर अक्सर आरोप लगते है कि वह केवल कल्पना है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हुए साइंटिफिक खुलासों ने साबित कर दिया है कि श्री राम कोई कल्पना नही बल्कि एक सच्चाई है. बाल्मिकी रामायण श्री राम के सिंहासन पर बैठने के बाद लिखी गई. इस कथा को लिखने वाले महर्षि बाल्मिकी एक महान खगोलविद थे. उन्होने अपनी कथा में राशि, ग्रह और नक्षत्रों की स्थितियों का वर्णन किया था.


User: Inkhabar

Views: 119

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 06:16

Your Page Title