मुलायम कुनबे में सुलह की कोशिश फेल, शिवपाल से सुलह नहीं चाहते अखिलेश !

मुलायम कुनबे में सुलह की कोशिश फेल, शिवपाल से सुलह नहीं चाहते अखिलेश !

यादव कुनबे में सुलह की कोशिश फेल हो गई है । आज लखनऊ में मुलायम अखिलेश और शिवपाल की मीटिंग होनी थी लेकिन अखिलेश इस बैठक में नहीं पहुंचे । खबर है कि शिवपाल मुलायम से मिलने गए थे. इसी दौरान अखिलेश को भी मुलायम ने मुलाकात के लिए बुलाया लेकिन वो इस मीटिंग में नहीं पहुंचे । आपको बतादें शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा के बाद से सपा में घमासान मचा हुआ है. 29 अगस्त को मोर्चा बनाने की घोषणा की गई थी. शिवपाल ने ये दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव भी मोर्चे में शामिल होंगे. मोर्चा बनने के बाद उठे सियासी भवंडर को थामने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:04

Your Page Title