गौरी लंकेश की हत्या का एक साल, कहां तक पहुंची पुलिस जाँच, हत्या क्यों हुई और किसने की

गौरी लंकेश की हत्या का एक साल, कहां तक पहुंची पुलिस जाँच, हत्या क्यों हुई और किसने की

गौरी लंकेश 55 साल की साहसी पत्रकार थी उन्हें अपने ही घर के दरवाजे के ठीक बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हत्यारे बिना कोई सुराग छोड़े भाग गए| हत्या की खबर पूरे देश में आग की तरह फ़ैल गई |br मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यह सुनकर अचंभित हो गए और उन्होंने तुरंत उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और इस हत्या की हर एंगल से जांच कराने के लिए एक विशेष जांच दल गठित कर दिया.br br तेजतर्रार और अच्छे रिकॉर्ड वाले दो अधिकारी- अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बी के सिंह और उपायुक्त एम एन अनुचेत को जांच का जिम्मा सौंपा गया.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:54