प्रश्नकाल: अब हर दिन कोई न कोई पुल गिरेगा ? इंडिया न्यूज की कई शहरों में पड़ताल

प्रश्नकाल: अब हर दिन कोई न कोई पुल गिरेगा ? इंडिया न्यूज की कई शहरों में पड़ताल

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । आप जिस शहर में रहते हैं. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, भोपाल, बनारस, कानपुर कहीं भी. वहां पुल तो होंगे ही । लेकिन वो पुल किस हालत में है ? आपने तो कभी इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया होगा । बस जरूरत पर पुल को पार किया होगा । लेकिन जिस पुल को आप रोज पार करते हैं या जिस पुल के नीचे से आप रोज गुजरते हैं. वो पुल आपको लिए हुए गिर पड़े या पुल आपके ऊपर गिर जाए । सोचिए क्या हो । सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं । लेकिन पहले बनारस में, फिर मुंबई में फिर कोलकाता में फिर कैथल में ऐसा हुआ है । और हर महीने, दो महीने बाद पुल गिरते जा रहे है । अब अगली बारी किसकी ? क्या आपके शहर की ? इंडिया न्यूज ने कई शहरों में पड़ताल की है. हम बारी-बारी से आपके सामने उन पुलों की हालत रखना चाहते हैं जो आपके लिए लाइफ लाइन हैं.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 19:55

Your Page Title