बेगूसराय में छात्रों के साथ बेरहमी | Students beaten in Begusarai

बेगूसराय में छात्रों के साथ बेरहमी | Students beaten in Begusarai

इंडिया रिपोर्टर की शुरुआत एक तस्वीर जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी....तस्वीर बिहार के बेगुसराय से है..जहां कुछ दबंगों ने चार छात्रों का अपहरण कर उनके साथ बेरहमी की....पहले छात्रों के कपड़े उतारे गए और उसके बाद उसे डंडों से पीटा गया...छात्रों के पैर में गोली भी मारी गई...चारो युवक रहम की गुहार लगाते रहे लेकिन दरिदों को दया नहीं आया...एक आदमी इन युवको को पीटता रहा और उसका साथी वीडियो बनाता रहा....घटना 24 अक्टूबर की है....बेगूसराय के पोखरिया इलाके में कुशवाहा छात्रावास से पानी लेने को लेकर विवाद हुआ था....जिसके बाद इन चार छात्रों को दबंग जबरन अपने साथ ले गए...और दिन भर बेरहमी की....पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि सात अभी भी फरार हैं..घायल छात्रों का इलाज चल रहा है.


User: Inkhabar

Views: 11

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:30