Ghazipur Violence: क्या आरक्षण के लिए अब हत्या की जायेगी?

Ghazipur Violence: क्या आरक्षण के लिए अब हत्या की जायेगी?

यूपी के गाजीपुर में कांस्टेबल मर्डर केस की साजिश निषाद पार्टी के महासचिव ने रची थी. वाराणसी जोन के एडीजी पीवी रामा शास्त्री ने आज कहा कि पुलिस के पास निषाद पार्टी के महासचिव के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और वो इस मामले में मुख्य आरोपी है. हालांकि पुलिस ने निषाद पार्टी के उस नेता का नाम नहीं बताया वहीं कल हिंसा में मारे गए कॉस्टबेल सुरेश वत्स की आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई है. एडीजी ने जानकारी दी अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 32 नामजद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आपको बता दें कि आरक्षण की मांग कर रही भीड़ ने कल एक कांस्टेबल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, आरक्षण की मांग को लेकर कल शहर में तोड़फोड़ की गई थी. आगजनी भी की गई. इस बीच पीएम की रैली से लौट रहे पुलिस की टीम से इनका सामना हुआ. पगलाई भीड़ ने पुलिस पार्टी पर पथराव शुरु कर दिया, भीड़ ने पुलिस वालों को पीटना शुरु कर दिया. सुरेश वत्स नाम का एक कॉन्स्टेबल भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला. पुलिसवालों पर हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोग सड़क किनारे खड़े एक सिपाही को दौड़ा कर पकड़ लेते हैं। इसके बाद उसे पीटने लगते हैं। हालांकि ये वीडियो कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स पर हुए हमले का नहीं है। कैमरों में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस धरपकड़ कर रही है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 06:42