10% कोटा 2019 का ब्रह्मास्त्र होगा, सबको कोटा, सबका वोट?

10% कोटा 2019 का ब्रह्मास्त्र होगा, सबको कोटा, सबका वोट?

आरक्षण का दांव कितना बदलेगा चुनाव ? राज्यसभा में 10 कोटा बिल पर बहस जारी है । सरकार की तरफ से आज आज इस बिल को समाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने टेबल किया । उसके बाद से एक के बाद एक कर सभी पार्टियों के नेता अपना पक्ष रख रहे हैं । सरकार के लिए दिक्कत ये है कि जिस तरह उसने कल लोकसभा में बिल को भारी बहुमत से पास करा लिया. राज्यसभा में ऐसे हालात नहीं हैं । नंबर गेम में सरकार से भारी पलड़ा विपक्ष का है । लेकिन राहत की बात ये है कि विपक्षी दल भी एक-एक कर इस बिल को समर्थन देते जा रहे हैं । ये दीगर है कि हर किसी का अपना सवाल-जवाब है । बिल पर चर्चा के दौरान ही आज समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच नोक-झोंक भी हो गई । हम आपको दिखाते हैं कि रामगोपाल यादव ने क्या कहा.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 39:57