राफेल विवाद पर रक्षा मंत्री से मिले तीनों सेना प्रमुख, HAL पर भी हुई चर्चा

राफेल विवाद पर रक्षा मंत्री से मिले तीनों सेना प्रमुख, HAL पर भी हुई चर्चा

राफेल पर विवाद के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के सीएमडी आर माधवन ने बुधवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. रक्षा मंत्री के साथ इन अधिकारियों की बैठक संसद में हुई.br br बैठक में सेना और एचएएल की वित्तीय दशा पर बात हुई. एचएएल प्रमुख और सेना के तीनों प्रमुख के साथ रक्षा सचिव भी मौजूद रहे. दोपहर बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा को संसद परिसर में जाते देखा गया.br br एचएएल की खराब वित्तीय दशा पर भी चर्चा हुई. विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी एचएएल अपने ऑपरेशनल खर्चे के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर निर्भर है. इसके चलते यह कंपनी भारी कर्ज के बोझ तले दब गई है.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:24