Sabarimala Temple: मां का अपमान बनाम ईश्वर का सम्मान!

Sabarimala Temple: मां का अपमान बनाम ईश्वर का सम्मान!

कहते हैं दुनिया में हर जगह भगवान नहीं हो सकता इसलिए भगवान ने मां को बनाया... हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन भगवान के रूप में जन्म देने वाली मां को देखा है... हमको मां ने जन्म दिया हमने जन्म देने वाली मां को ही भगवान माना... हम आज जो कुछ भी हैं शायद मां की वजह से ही हैं... लेकिन देश में इन दिनों मां को अपमानित किया जा रहा है... मां के ममत्व को इस देश में ठेस पहुंचाई जा रही है. केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया... लेकिन सबरीमाला मंदिर को इसके बाद बंद कर शुद्धिकरण किया गया... बात यही नहीं खत्म हुई... सड़कों पर संग्राम शुरू हो गया... किसी ने बंद का ऐलान कर दिया तो किसी ने गाड़ियों को रोककर तोड़फोड़ शुरू कर दी....


User: Inkhabar

Views: 4

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 46:01