Sheila Dikshit ने Delhi कांग्रेस की कमान संभाली, 1984 riots के आरोपी Tytler के मौजूद होने से विवाद

Sheila Dikshit ने Delhi कांग्रेस की कमान संभाली, 1984 riots के आरोपी Tytler के मौजूद होने से विवाद

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज दिल्ली कांग्रेस की कमान संभालने जा रही हैं. दिल्ली कांग्रेस में शीला युग की वापसी हो रही है, ऐसे में पुराने कांग्रेसी भी सक्रिय हो गए हैं. माना जा रहा है कि शीला दीक्षित की नई टीम में पुराने टीम के भी चेहरे शामिल रहेंगे. आपको बता दें कि अजय माकन के दिल्ली कांग्रेस के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की तीन बार सीएम रहीं 80 साल की शीला दीक्षित पर भरोसा जताया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि शीला के नेतृत्व में कांग्रेस दिल्ली में वापसी करेगी.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 07:11

Your Page Title