क्या 'SP-BSP' गठबंधन से बौखलाहट बीजेपी ?

क्या 'SP-BSP' गठबंधन से बौखलाहट बीजेपी ?

जवाब तो देना होगा में आज यूपी की 80 सीटों के लिए मचे घमासान में नेताओं के विवादित बयान की, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आने लगते है नेता सियासी रोटी सेकने और अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ऐसे-ऐसे बयान देते हैं जो सारी राजनीतिक मर्यादाओं के परे होते हैं. कुछ ऐसा ही बयान फिर यूपी में बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह ने दिया .जिनके निशाने पर था तो एसपी-बीएसपी गठबंधन लेकिन मायावती पर हमला करने के लिए उन्होंने सारी मर्यादाएं लांघ दी. गेस्ट हाउस कांड में मायावती को बीजेपी की मदद याद दिलाने के लिए साधना सिंह ने ऐसे शब्दों का सहारा लिया जो शायद ही कोई महिला दूसरी महिला के लिए इस्तेमाल करे. अब शर्मनाक बयान आया तो उस पर सवाल भी उठे. एसपी-बीएसपी ने एक सुर में बीजेपी पर हमला बोला...और कहा कि गठबंधन के बाद बीजेपी नेताओं का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा देना चाहिए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 29:55