EVM Hacking: वोटिंग मशीन खराब या वोटर को गुमराह करने की साजिश?

EVM Hacking: वोटिंग मशीन खराब या वोटर को गुमराह करने की साजिश?

ईवीएम हैकिंग विवाद पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ईवीएम पर कांग्रेस ने जो साजिश रची है उसको सारे देश के सामने बेनकाब करेंगे. कपिल सिब्बल वहां क्यों गए थे. क्या उनको पता नहीं था कि इस तरह की प्रेस वार्ता में उनके मौजूद रहने का क्या मतलब निकाला जा सकता जाएगा. ये साजिश है कांग्रेस प्रायोजित साजिश है. कल लंदन में वोट मशीन को लेकर जो हुआ वो कांग्रेस प्रायोजित था जो चुनाव आयोग और देश को बदनाम करने के लिए किया गया.


User: Inkhabar

Views: 3

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 37:26

Your Page Title