कुदरत का सर्दी वाला करंट, जाती हुई सर्दी का जिंदगी पर हमला

कुदरत का सर्दी वाला करंट, जाती हुई सर्दी का जिंदगी पर हमला

जमीन पर कई फीट बर्फ. तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के जवाहर टनल इलाके की है. जहां हुई भीषण बर्फबारी ने जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे को ठप कर दिया है. रफ्तार रुक गई है. हाईवे पर गाड़ियों जहां है वहीं थम गई है. भीषण बर्फबारी और बर्फीले तूफान की वजह से जवाहर टनल बंद हो गई है. प्रशासन हालात पर काबू पाने में जुटा है. मौमस वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में डेढ से दो फीट बर्फ गिरी है. जिसकी वजह से जिंदगी मुसीबतों से घिर गई है. कुछ जगहों पर बर्फबारी से बुरा हाल है तो बाकी इलाकों में बारिश ने जिंदगी को बेहाल कर दिया है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 18:12