Noida में Aqua Metro Line का उद्घाटन करेंगे CM Yogi Adityanath | Noida Metro Aqua Line Inauguration

Noida में Aqua Metro Line का उद्घाटन करेंगे CM Yogi Adityanath | Noida Metro Aqua Line Inauguration

आज सीएम योगी नोएडा पहुंचे रहे हैं। नोएडा में योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 11 बजे नोएडा पहुंचेंगे । फिर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मेट्रो एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। डेढ़ बजे यमुना ब्रिज और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करने वाले हैं । दोपहर सवा दो बजे टेग्ना कंपनी में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना करेंगे.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 01:01

Your Page Title