सेना में शामिल हुए K9 वज्र और M777 होवित्जर, बॉर्डर पर बढ़ेगी ताकत, जानें इन हथियारों की खासियत

सेना में शामिल हुए K9 वज्र और M777 होवित्जर, बॉर्डर पर बढ़ेगी ताकत, जानें इन हथियारों की खासियत

शुक्रवार को सेना के बेड़े में 2 और हथियार शामिल हो गए हैं. नासिक के देवलाली तोपखाना केंद्र में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में आज सेना को K9 वज्र और M777 होवित्जर तोप मिल गए हैं. बता दें कि सेना को लंबे समय से इस तरह की क्षमता वाली तोपों का इंतजार था. देश की सीमा पर चीन और पाकिस्तान के साथ विवादों को देखते हुए इन 2 हथियारों का अपना ही महत्व है. K9 वज्र की रेंज 38 किलोमीटर, जबकि M777 होवित्जर की रेंज 30 किलोमीटर बताई जा रही है. कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी शामिल हुए.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 14:01

Your Page Title