कोलकाता कमिश्नर का कांग्रेस कनेक्शन मां ने बताया क्यों फंसाया बेटे को!

कोलकाता कमिश्नर का कांग्रेस कनेक्शन मां ने बताया क्यों फंसाया बेटे को!

Congress Connection of Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar.br br कोलकाता कमिश्नर का कांग्रेस कनेक्शन मां ने बताया क्यों फंसाया बेटे को!br br कोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि मंगलवार सुबह इस बात के सबूत लेकर आएं कि कोलकाता पुलिस. शारदा और रोज वैली घोटाले के सबूत के साथ छेड़छाड़ की । भले वो कमिश्नर ऑफिस का अधिकारी ही क्यों न हो । खुद कमिश्नर ही क्यों न हों । ऐसा होने पर ऐसा एक्शन होगा जिसे वो जिंदगी भर याद रखेंगे । सवाल ये है कि क्या सीबीआई के पास कोई ठोस सबूत हैं । इस बीच गवर्नर ने भी अपनी रिपोर्ट भेज दी है । इस रिपोर्ट में क्या है इसके बारे में इंडिया न्यूज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है । पहले इस हाईवोल्टेज ड्रामे पर सबूत देखिए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:59

Your Page Title