Robert Vadra Money Laundering Case- Grilled for 7hrs before ED for 5th Time

Robert Vadra Money Laundering Case- Grilled for 7hrs before ED for 5th Time

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से इन दिनों ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और विदेश में संपत्ति खरीदने को लेकर पूछताछ की है. वाड्रा को कई बार ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के आहत वाड्रा ने फेसबुक पर सफाई दी है. वाड्रा ने कहा है कि सरकार देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही वाड्रा ने कहा है कि वो जिन परिस्थितियों से फिलहाल गुजर रहे हैं उससे कुछ न कुछ सीख रहे हैं..वाड्रा इतने पर भी नही उन्होने कहा है कि 'एक दशक से अधिक समय में विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की..मेरे नाम को उछालकर देश के असल मुददों से ध्यान भटकाया जाता है। देश के लोगों ने धीरे-धीरे इस तरीके को महसूस करना शुरू कर दिया है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 02:00

Your Page Title