India Demands 'Safe Return' Of Air Force Pilot Abhinandan Varthaman Captured By Pakistan

India Demands 'Safe Return' Of Air Force Pilot Abhinandan Varthaman Captured By Pakistan

भारत ने माना है कि हमारा एक पायलट पाक के कब्जे में है. भारत ने पाक के डिप्टी हाई कमिश्नर से कहा कि हमारे पायलट को सुरक्षित लौटाए पाकिस्तान. हमारे पायलट को नुकसान न पहुंचाए पाकिस्तान. भारत ने पायलट की तस्वीर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तान के न्यूज चैनलों पर पायलट की तस्वीरें सार्वजनिक की गई. इससे पहले पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया. क्योंकि पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा किया था. लेकिन अब वो मुकर गया है. अब उसका दावा है कि उसने एक पायलट को पकड़ा है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 05:38

Your Page Title