चाकू-लाठी लिए 7 लुटरों ने बोला फैक्ट्रियों पर धावा, खुलेआम मचाई लूट, वीडियो वायरल हो रहे

चाकू-लाठी लिए 7 लुटरों ने बोला फैक्ट्रियों पर धावा, खुलेआम मचाई लूट, वीडियो वायरल हो रहे

Robbers looted the factories in morbi district, caught in cctv footagebr br गुजरात में आधा दर्जन से ज्यादा लुटेरों ने एक ही रात में कई फैक्ट्रियों में लूट को अंजाम दे डाला। छुरे और लाठी जैसे हथियारों से लैस ये लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। कई श्रमिकों से भी रुपए छीन ले गए। फैक्ट्रियों के पीड़ित संचालकों के अनुसार, एक लाख से ज्यादा की लूटपाट हुई है। हमलावरों ने किस तरह धावा बोला था, इसके फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वारदात के बाद पूरे ज़िले में सनसनी फैल गई है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्टरूप से देखा जा सकता है कि, छुरे और लाठी जैसे हथियारों के साथ 7 से ज्यादा लोगों द्वारा खुलेआम लूट मचाई जा रही है।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 279

Uploaded: 2019-03-05

Duration: 00:53

Your Page Title