जम्मू बस स्टैंड पर हमले में 1 की मौत, 32 घायल, आतंकवादी यासिर गिरफ्तार

जम्मू बस स्टैंड पर हमले में 1 की मौत, 32 घायल, आतंकवादी यासिर गिरफ्तार

जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले एक बस स्टैंड इलाके में संदिग्ध आतंकियों द्वारा किये गये धमाके में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए। पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों द्वारा हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले को अंजाम देने वाले कुलगाम निवासी यासिर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। br br विजिट करें - br Follow करें हमें ट्विटर पे - br Like करें हमारा Facebook पेज -


User: Prabhasakshinews

Views: 1

Uploaded: 2019-03-08

Duration: 02:48