इस युवक के पेट में अक्सर उठता था दर्द, जांज हुई तो डॉक्टर भी देख कर रह गए हैरान

इस युवक के पेट में अक्सर उठता था दर्द, जांज हुई तो डॉक्टर भी देख कर रह गए हैरान

युवक हरदोई जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि उसके पेट में आए दिन दर्द होता था. ऐसे में उसने डॉक्टरों से सम्पर्क किया. जांच में पता चला कि उसके पेट में बच्चेदानी है. इसके बाद डॉक्टरों के साथ - साथ परिजनों के भी होश उड़ गए. क्योंकि चिकित्सा जगत के लिए यह एक चमत्कार था. अभी तक डॉक्टरों का भी इस तरह के मरीज से पाला नहीं परा था. डॉक्टर विनीत वर्मा ने बताया कि इस तरह के केस करोड़ों में किसी एक के साथ होता है.


User: News18 Hindi

Views: 2

Uploaded: 2019-03-10

Duration: 02:15

Your Page Title