पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, ग्रामीणों को मिली खौफ से राहत-Panther in Cage in rajasmand

पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, ग्रामीणों को मिली खौफ से राहत-Panther in Cage in rajasmand

राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ इलाके में पिछले पंद्रह दिनों से आतंक मचाने वाला पैंथर आखिर अलसुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे मे कैद हो गया. पिजरे में कैद पैंथर को देखने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. पैंथर के फंसने की सूचना पर बड़ी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ पंहुच गई. वहीं लोगों ने पिंजरे मे बंद पैंथर के साथ सेल्फी भी ली. सरपंच की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और पिंजरे को कब्जे में लिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से इलाके में पैंथर का मूवमेंट था और रात को बाड़ों मे घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहा था, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा था. बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में पिंजरा लगवाया गया था, जिसमें आज सफलता मिल पाई है.


User: News18 Hindi

Views: 96

Uploaded: 2019-03-11

Duration: 00:47