सभी जानवरों की आवाज निकाल लेता है ये ऑटो चालक- Auto Driver MIMICRY ALL ANIMALS IN AJMER

सभी जानवरों की आवाज निकाल लेता है ये ऑटो चालक- Auto Driver MIMICRY ALL ANIMALS IN AJMER

प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती चाहे फिर वो कोई भी हो ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी है. अजमेर में एक ऐसे ऑटो चालक भी हैं, जो ऑटो चलाने के साथ-साथ जानवरों की अलग-अलग आवाजें भी निकालते है. इस हुनरदार ऑटो चालक का नाम कृष्ण लाल गुर्जर है, जो अस हुनर से लबरेज है. हालांकि उनका सपना किसी बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का है लेकिन समय और किन्ही कारणों की वजह से उन्हें अभी तक मंच नहीं मिल पाया. कृष्ण लाल गुर्जर भैस, कुत्ते, बिल्ली समेत कई जानवरों की हूबहू आवाज निकाल लेते हैं.


User: News18 Hindi

Views: 60

Uploaded: 2019-03-11

Duration: 04:02