दूल्हे व बारातियों को उपहार में भेंट की गीता, पूरे राजस्थान में हो रही इस शादी की चर्चा

दूल्हे व बारातियों को उपहार में भेंट की गीता, पूरे राजस्थान में हो रही इस शादी की चर्चा

in laws gifted bhagavad gita to groom and baratis in Pali rajasthanbr br पाली। शानो-शौकत भरे वैवाहिक कार्यक्रम के बढ़ते चलन के बीच कुछ शादियां समाज के लिए प्रेरक भी बन रही हैं। कहीं दहेज-टीका जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है तो कहीं नशा प्रवृत्ति पर प्रहार किया जा रहा है।br br ऐसा ही एक अनूठा और प्रेरणादायी विवाह राजस्थान के पाली शहर के सोसायटी नगर में सम्पन्न हुआ है। इसमें न सिर्फ बारातियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया बल्कि उन्हें धार्मिक ग्रंथ गीता भी भेंट की गई।br br जानकारी के अनुसार सोसायटी नगर के महेन्द्र सिंह बीदावत की बेटी डिम्पल कंवर की बारात शनिवार को सीकर जिले के सेवदड़ा गांव (हाल पाली ) से आई थी। रविवार को बारात की रवानगी के समय दूल्हे समेत सभी बारातियों को गीता उपहार स्वरूप भेंट की गई। साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने और नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया गया।br br वैसे राजस्थान में राजपूत समाज में होने वाली शादियों में बारातियों को शराब परोसे जाने की परम्परा कई जगहों पर है, मगर पाली के बीदावत परिवार की इस शादी की खास बात यह भी रही कि इसमें शराब का सेवन नहीं किया गया।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2019-03-12

Duration: 00:24

Your Page Title