'प्रियंका के आने से कांग्रेस हुई मजबूत, लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद BJP का बढ़ा ग्राफ'

'प्रियंका के आने से कांग्रेस हुई मजबूत, लेकिन एयर स्ट्राइक के बाद BJP का बढ़ा ग्राफ'

हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकाल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जेपी यादव ने कहा कि न सपा के लोग बसपा को वोट देना चाहते हैं और न ही बसपा के लोग सपा को. जल्द ही इसका पता चल जाएगा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कितनी दूरियां हैं. उनकी माने तो सच्चाई भी यही है. उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मायावती कहती हैं कि मुलायम सिंह गुंडा है और राम शरण दास जो प्रदेश अध्यक्ष थे उन्होंने कहा था कि मायावती गुंडी है. ऐसे में यह गुंडा और गुंडी का सम्मेलन है.


User: News18 Hindi

Views: 556

Uploaded: 2019-03-17

Duration: 04:51

Your Page Title