बस में सवार बच्चे परीक्षा देने जा रहे थे स्कूल, रास्ते में ड्राइवर को आई झपकी और पलट गई बस

बस में सवार बच्चे परीक्षा देने जा रहे थे स्कूल, रास्ते में ड्राइवर को आई झपकी और पलट गई बस

bus overturns while driver took nap, many school children injuredbr br आगरा। यूपी के आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के टेढ़ी बबूल के पास छात्रों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से करीब 10 बच्चे घायल हो गए जिसमें से तीन की गंभीर हालात होने पर उन्हें टूंडला रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है और हादसे के वक्त बस में करीब 29 लोग सवार थे। इनमें तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 127

Uploaded: 2019-03-23

Duration: 01:40

Your Page Title